- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। कोरोना वायरस के चलते हिमाचल (Himachal) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अगले आदेशों तक हिमाचल में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है। इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। आदेशों की पालना के लिए हिमाचल बॉर्डर सील किए जा रहे हैं। सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस का खतरा टलने के बाद ही हिमाचल की यात्रा पर आएं। पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर कई एतियातन कदम उठाएं हैं। हिमाचल में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। साथ ही मंदिर भी बंद कर दिए हैं। साथ ही मेले भी रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत कार्यक्रमों को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर प्रदेश में आधार पंजीकरण केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। कुल्लू जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केवल आपातकालीन स्थितियों में ही आधार पंजीकरण की अनुमति होगी। यह आदेश समूचे जिला कुल्लू में तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी 31 मार्च तक प्रभावी रहेंगे।
- Advertisement -