-
Advertisement
भारी बारिश के चलते चक्की पुल के बह गए दो क्रेट, यातायात बंद करने के आदेश
जसूर। हिमाचल (Himachal) में लगातार हो रही बारिश ने खूब कहर बरपाया है। चंबा (Chamba) में बादल फटने का समाचार है। जहां कुछ लोग नाले में बह गए हैं। इसी प्रकार कुछ लोगों के घर और पशुशालाएं तक ढह गई हैं। वहीं सेब के पेड़ भी धराशायी हो गए हैं। वहीं इस भारी बारिश के कारण चक्की पुल (Chakki Bridge) की सुरक्षा के लिए लगाए गए दो क्रेट तेज बहाव में बह गए हैं। एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट प्रशासन को दे दी है। जानकारी के अनुसार चक्की पुल के दो संवेदनशील पिल्लरों पी-1 व पी-2 की सुरक्षा के लिए के लिए एनएचएआई क्रेट लगा रही थी। अभी पिछले रविवार को ही चक्की पुल को बड़े वाहनों के लिए खोला गया था। मगर दोबारा यातायात बंद करवाने की नौबत आ गई है। शनिवार रात से भारी बारिश के कारण चक्की खड्ड में जलस्तर (Water Flow) बढ़ गया तथा पिल्लरों की सुरक्षा के लिए लगाए गए क्रेट (Crate) पानी के तेज बहाव में बह गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल:बारिश से अवरुद्ध हुआ चंबा-पठानकोट मार्ग, मलबे में दबी कार
वहीं एनएचएआई के परियोजना निदेशक कर्नल अनिल सेन ने शनिवार सायं को चक्की पुल निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट कांगड़ा और पठानकोट डीसी को सौंप दी है, जबकि रिपोर्ट की प्रतिलिपियां कांगड़ा के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी व नूरपुर व पठानकोट के एसडीएम (SDM) को भेजी है। वहीं एसडीएम अनिल भारद्वाज (SDM Anil Bhardwaj) ने कहा कि एनएचएआई परियोजन निदेशक ने चक्की पुल का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट प्रशासन को भेजी है। इसमें उन्होंने तुरंत प्रभाव से यातायात को बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पुल व लोगों की सुरक्षा को लेकर एनएचएआई की रिपोर्ट के आधार पर चक्की पुल से तुरंत प्रभाव से यातायात बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सारा ट्रैफिक कंडवाल-भदरोआ मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group