-
Advertisement
बारिश ने खोली “स्मार्टसिटी” प्रशासन की पोल “धर्मशाला” में कई जगह घरों में घुस गया पानी
धर्मशाला में भारी बारिश होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही धर्मशाला के वार्ड नंबर 7 में मूसलाधार बारिश होने के कारण तथा पानी की सही निकासी ना होने की वजह से पानी लोगों के घरों में चला गया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही भारी बरसात में ही लोगों ने पानी को निकालने के लिए बंद पड़ी हुई नालियों को भी साफ किया हालांकि यह एरिया नगर निगम के तहत आता है इसे नगर निगम की लाचारी ही कहा जा सकती है कि समय रहते नगर निगम ने धर्मशाला की नालियों की सफाई नहीं करवाई और अब हालात यह हो गए हैं कि बरसात का पानी सीधे लोगों की घरों की ओर अपना रुख कर रहा है जिससे लोगों के सामान को भी नुकसान पहुंच रहा है…