-
Advertisement
Una में अवैध खनन पर लगामः वीरभद्र चौक पर लगा स्थाई नाका
ऊना। अवैध खनन (Illegal Mining) पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने स्थाई नाकेबंदी करने का फैसला लिया है। इसके चलते जिला के सीमांत कस्बा संतोषगढ़ स्थित वीरभद्र चौक (Virbhadra Chowk) पर विशेष दल को तैनात कर दिया है। गौरतलब है कि जिला में पिछले कुछ समय से अवैध खनन की गतिविधियां बेलगाम होती जा रही थी। इसी दौरान खनन पर लगाम कसने के लिए नाकेबंदी पर तैनात पुलिस टीम (Police Team) पर टिप्पर चढ़ाकर कुचलने का भी प्रयास किया गया था। वीरभद्र चौक पर तैनात किए गए इस विशेष दल को ना सिर्फ अवैध खनन पर लगाम कसने की जिम्मेदारी दी जाएगी, बल्कि अन्य वाहनों की भी चेकिंग इस दल द्वारा ही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भुंतर में ब्यास नदी किनारे अवैध खनन करते 10 ट्रैक्टर जब्त, मालिकों से वसूला 40500 जुर्माना
एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जिला पुलिस अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जिला की अहम स्वां नदी समेत अन्य खड्डों से खनन सामग्री लेकर आने वाले वाहनों को चेक किया जाएगा। यदि कोई नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ के वीरभद्र चौक पर अभी स्थाई नाका रहेगा, जिस पर 24 घंटे पुलिस टीमें तैनात रहेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group