- Advertisement -
चंबा। पहाड़ों पर पड़ रही गर्मी के चलते बर्फ के पिघलने से परियोजनाओं( Projects) के जलाश्यों में जलस्तर बढ़ने लगा है। इसी के चलते बुद्धिल परियोजना( Buddhil project) से पानी छोड़े जाने की सूचना जारी करते हुए परियोजना प्रबंधन ने आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। भरमौर के थल्ला स्थित प्रोजेक्ट के जलाशय में पानी की मात्रा के बढ़ने के साथ ही प्रबंधन ने अलर्ट ( Alert)जारी किया है।
ग्रीनको कंपनी के प्रभारी सुरेश कलसी ने बताया कि बुद्धिल डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है क्योंकि बर्फ के ज्यादा पिघलने से जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी नदी के पास न जाए और न ही अपने मवेशियों को नदी के बीच में जाने दे। कलसी ने लोगों से सायरन पर गौर करते हुए नदी के तटीय क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
- Advertisement -