- Advertisement -
बिलासपुर। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आज भी कई इलाके ऐसे हैं जो सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए है। बरसात के दिनों में राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ गांवों – कस्बों की ओर जाने वाले मार्गों की हालत दयनीय बनी हुई है। देखने मे आता है कि गांवों की ओर जाने वाले रास्ते बारिश होते ही या तो खड्ड का रूप घारण कर लेते हैं या फिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इन रास्तों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे चारपाई पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है।
बिलासपुर जिला के स्वारघाट के साथ लगती छडोल पंचायत के गांव बुराल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है यहां पर मरीज को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ता है। इस गांव में लगभग 70 परिवार रहते हैं, जिन्हें रोजमर्रा के सामान के लिए 3 से 4 किलोमीटर का सफर पैदल करना पड़ता है। यहां के ग्रामीणों ने जयराम सरकार से आग्रह किया है कि जल्द उनके गांव के लिए पक्की सड़क बनाई जाए ताकि उन्हें इस समस्या से न गुजरना पड़े।
- Advertisement -