- Advertisement -
नई दिल्ली। रुपए (Rupee) में आई गिरावट के चलते अब विदेश (abroad) में जाकर पढ़ाई (Study) करना महंगा होगा। इस सप्ताह रुपया जुलाई 2019 के 68.5 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले गिरकर इस सप्ताह 72 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। इसका असर ये होगा कि जो स्टूडेंट्स (Students) अब तक 40 हजार डॉलर की ट्यूशन फीस (tuition fees) देते थे अब उनको 1.40 लाख रुपए ज्यादा देने होंगे।
बता दें, ‘प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम’ (Prime Minister’s Vidya Lakshmi Program) के तहत विदेशों में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन अमेरिका में पढ़ाई करना महंगा है। इसके लिए अब अभिवावक अपने बच्चों को विदेश पढ़ाने के लिए बैंकों से 60 से 70 लाख रुपए के लोन के लिए मांग करने लगे हैं। इस मांग और बच्चों के बेहतर कल के लिए अब बैंक नई स्कीम लॉन्च कर रहे हैं। इस योजना को विद्या प्लस के नाम से लॉन्च किया जा रहा है जिसके जरिए अभिवावक अपने बच्चों के लिए बड़ा लोन ले पाएंगे। बता दें, अभी तक सिर्फ एसबीआई ही एक मात्र ऐसा बैंक है जो विदेश में पढ़ाई के लिए बच्चों को 1.5 करोड़ तक का लोन देता है।
- Advertisement -