- Advertisement -
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में हुई तेज बारिश के चलते बुधवार को शुक्कर खड्ड के बीचोंबीच रेत ले जा रहा टिप्पर तेज बहाव में फंस गया। गनीमत यह रही कि तेज बहाव में फंसे टिप्पर में चालक ने होशियारी दिखाते हुए टिप्पर से कूद कर अपनी जान बचाई, नहीं तो तेज बहाव के बीच जानी नुकसान भी हो सकता था। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्कर खड्ड से रेत ले जा रहा टिप्पर अचानक ही बारिश होने के बाद तेज बहाव के बीच में आ गया । इस कारण टिप्पर बीच खड्ड में फंस गया और निकल नहीं सका। हालांकि इस दौरान चालक कूदकर बाहर निकल गया।
- Advertisement -