- Advertisement -
मंडी। पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनिल शर्मा (MLA Anil Sharma) के बाड़ी गुमाणू स्थित घर के पास भीषण भूस्खलन हुआ है, जिस कारण विधायक के घर सहित करीब आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क कट गया है। मलबा अधिक होने के कारण और भूस्खलन (Landslide) की संभावना के चलते अभी मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है, जिस कारण यहां मार्ग बहाली में अभी लंबा समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि बीती 13 अगस्त को यहां भूस्खलन हुआ था, लेकिन विभाग ने बीती शाम तक मार्ग को बहाल कर दिया। आज सुबह फिर से यहां भूस्खलन हुआ, जिसका लाइव वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया गया है। जहां भूस्खलन हुआ वहां नाले पर पुल भी बनाया जा रहा है, जिसे भी भारी नुकसान पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक अनिल शर्मा और उनका परिवार इस वक्त शिमला (Shimla) में है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता बंद होने कारण उन्हें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग उठाई है।
- Advertisement -