Home » हिमाचल » बदला मौसम, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की बौछारें
बदला मौसम, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की बौछारें
Update: Thursday, October 11, 2018 @ 11:51 AM
शिमला। अचानक बदले मौसम के चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई। राजधानी शिमला सहित राज्य के कुछेक स्थानों में बारिश की बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। जबकि आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा। ऐसे में अब दिन प्रतिदिन तापमान में भी गिरावट आएगी।