- Advertisement -
नई दिल्ली। आज गूगल (Goolge) दुनिया में हर आदमी की एक जरूरत बन चुका है। हर दिन किसी न किसी कारण हमें गूगल की जरूरत पड़ ही जाती है। पूरी दुनिया को सहूलियत देने के लिए गूगल के दफ्तर में कई हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं। लेकिन आपको शायद यह जानकारी नहीं होगी कि गूगल के दफ्त्तर में इंसानों के अलावा 200 बकरियां भी काम करती हैं। इसके पीछे की बजह जानकर आप चौंक जाएंगे।
यह भी पढ़ें- अब आपकी गाड़ी की स्पीड भी दिखाएगा गूगल मैप्स, आएगा अलर्ट मैसेज
गूगल के दफ्तर में 200 बकरियों के काम करने के पीछे भी बहुत बड़ा लॉजिक है। दरअसल, गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिए कटाई मशीन (machine) का उपयोग नहीं करता क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज की वजह से दफ्तर में इनोवेशन (Innovation) के काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है इसीलिए Google ने लॉन की घास की सफाई के लिए बकरियों को लगाया है। इससे घास की ट्रिमिंग होती है और बकरियों का पेट भी भर जाता है। बता दें, गूगल प्रतिदिन 5 अरब रुपए से भी ज्यादा कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में 50,000 रुपए कमाता है।
- Advertisement -