- Advertisement -
नई दिल्ली। अलार्म का काम ही होता है हर सुबह बजना और सोने वाले की नींद को चूर चूर कर देना। हर सुबह जब भी किसी का अलार्म बजता है तो आमतौर पर लोग उसे बंद कर देते हैं। जिसके अगले 10 मिनट बाद अलार्म दोबारा से बजने लगता है। लेकिन क्या आपने अभी इस बात पर गौर किया है कि आखिरकार यह अलार्म बंद करने के 10 मिनट बाद दोबारा से क्यों बजना शुरू हो जाता है। आइए जानते हैं इसकी वजह के बारे में।
बता दें की अलार्म घड़ी में स्नूज का टाइम 10 मिनट नहीं बल्कि नौ मिनट का होता है। स्नूज बटन का आविष्कार 50 के दशक में किया गया था ये तब घड़ी के गियर की साइकल 10 मिनट की होती थी। लेकिन स्नूज बटन को लगाने के लिए गियर का तालमेल बिगड़ रहा था, इसके सही रखने के लिए विशेषज्ञों ने स्नूज गियर के रिपीट होने की साइकिल 10 मिनट कम कर दी। इस वजह से आपका अलार्म बंद करने के 10 मिनट बाद दोबारा से बज उठता है।
- Advertisement -