- Advertisement -
पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 19 जनवरी को कटक में होना है। पर बताया जा रहा है कि यहां पर टीमों को ठहरने के लिए होटल नहीं मिल रहे हैं। दोनों टीमें पुणे में रूकी हैं। होटल न मिलने का कारण शादी का सीजन है और वहां के ज्यादातर बड़े होटल बुक हो चुके हैं।
उधर शेड्यूल में गड़बड़ी के चलते ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को आलोचना झेलनी पड़ रही है। हालांकि एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशीर्वाद बेहेरा ने सफाई दी है कि होटलों के बुक होने में उनका कोई जोर नहीं चल सकता था। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुणे की तरह कटक का मैच भी हिट साबित होगा।
अब दोनों टीमें बुधवार को करीब 11.30 बजे कटक पहुंचेंगी और मैदान पर प्रेक्टिस सेशन के लिए करीब 4 बजे उतरेंगीं। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।
- Advertisement -