- Advertisement -
बिलासपुर। मल्यावर में आज जनमंच ( Janmanch)के दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर( Former Congress MLA Bambar Thakur) ने जमकर हुड़दंग मचाया( make Grouch)। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला की अध्यक्षता में हो रहे जनमंच के दौरन बंबर ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनमंच कार्यक्रम को बंद करवाने के लिए पहुंचे।
वो जनमंच को बंद करवाने में नाकाम साबित हुए लेकिन उन्होंने लोगों के सामने जयराम सरकार के खिलाफ खूब नारे बाजी की ओर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ( Congress workers) के साथ जनमंच में आए बंबर ठाकुर का आरोप था कि मल्यावर के लोगों के साथ जयराम सरकार ने खिलवाड़ किया है और पिछली कांग्रेस सरकार में बनी सड़कें इस सरकार ने बंद कर दी। जिसके विरोध में वे आज जनमंच में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सदर के विधायक अपने चहेतों का विकास करवाने मैं ही सीमित है और आम जनता परेशान हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को हुडदंग रोकने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
- Advertisement -