- Advertisement -
ऊना/ शिमला। कोरोना महामारी संकट के दौरान देश में NEET-JEE परीक्षा कराने को लेकर बवाल जारी है। इसको लेकर आज देश भर में प्रदर्शन किया गया। इस बीच देश के 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में एजी चौक पर धरना प्रदर्शन किया और परीक्षाओं को कोरोना महामारी की स्थिति ठीक होने पर करवाने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश और प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान बंद है।ऐसे में अभिभावक और छात्र परीक्षाओं को करवाने के पक्ष में नहीं है।
उधर ऊना जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदर्शन के बाद इस संबंध में एक ज्ञापन भी सरकार को भेजा गया है। जिसमें इस परीक्षा के संचालन के बाद देश में पैदा होने वाली समस्याओं की तरह सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि परीक्षा के संचालन से करोड़ों लोगों की मूवमेंट होगी जो इस समय देश के लिए बेहद घातक साबित हो सकती है।
- Advertisement -