- Advertisement -
हमीरपुर। तेज बारिश और करोना के कहर के बीच एक बीपीएल परिवार पर मुसीबतों का पहाड टूट पडा है। रहने के लिए एक आशियाना था,वह भी इस कोरोनाकाल में तेज बारिश के बीच ढह गया। आशियाने के मलबे के नीचे घर की बुजुर्ग दब गई,किसी तरह उसे बाहर निकाला तो उसकी हालत ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसे मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जिस वक्त ये सब कुछ हुआ,परिवार के सदस्य सत्संग सुनने गए हुए थे। इस हादसे में बीपीएल परिवार का एक बसेरा तो छिन ही गया,साथ ही करीब अढाई लाख रूपए का नुकसान बताया गया है। हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत बल्ह के गांव मौहीं में हुआ है। हादसे में गांव मौहीं में बुजुर्ग विशनी देवी पत्नी शंकर दास का तीन कमरों को स्लेटपोश मकान ढह गया है। तेज बारिश के दौरान बुजुर्ग विशनी देवी घर के अंदर थी और मलबे में दब गई, जिसमें विशनी देवी को सिर और बाजू में गहरी चोटें आई है।
- Advertisement -