- Advertisement -
हमीरपुर। लॉकडाउन के दौरान एक युवा ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को समय देकर लोगों के सामने एक अनूठी मिसाल की है। इस युवक के तैयार किए गए खिलौनों को देखकर हर कोई दंग रह जाता है क्योंकि इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो यह असली वाहन है। हमीरपुर जिला के ग्राम पंचायत ग्वारडू के गांव कुसवाड़ का युवा पंकज कुमार के हाथों में ऐसी कला है कि कागज, लकड़ी के साथ बनाए गए वाहनों को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि यह असली है या नकली। पंकज कुमार ने अपने घर के आंगन में ही मिनी बस अड्डा बनाकर एचआरटीसी की बसों को स्थान दिया है तो ट्राला, टैंकर, टिप्पर, ट्रैक्टर, घर, मंदिर भी बनाए हुए है। पंकज कुमार की माने तो बचपन से ड्राईंग का काफी शौक रहा है और जब भी समय लगता था तो ड्राइंग पर हाथ आजमा लेते थे और इस समय पंकज बद्दी में निजी कंपनी में नौकरी कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण घर आना पड़ा था, जिसके चलते घर में बेकार बैठने की बजाए पंकज ने बसें, ट्राला, टैंकर, टिप्पर, ट्रैक्टर, घर, मंदिर बनाना शुरू कर दिया। पंकज की कलाकारी को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है क्योंकि पंकज के हाथों से तैयार की गई गाड़ियों में असली गाड़ियों की झलक दिखती है।
- Advertisement -