-
Advertisement
Dussehra | Shahnawaz | Himachal |
शिमला। ये वही हिमाचल की राजधानी शिमला है जहां संजौली मस्जिद को लेकर जमकर बवाल मचा तो पूरा प्रदेश हनुमान चालीसा पढ़ने लगा। अब उसी प्रदेश की राजधानी शिमला के जाखू स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में दशहरे के मौके पर रावण के 45 फीट ऊंचे पुतले का दहन होगा तो मेघनाद का 40 और कुंभकरण का 35 फीट ऊंचा पुतला आग के हवाले किया जाएगा। यहां बताना जरूरी है कि हर वर्ष की तरह इस हिन्दू पर्व के लिए इस बार भी यूपी के मुस्लिम कारीगर शाहनवाज़ द्वारा इन पुतलों को बनाने का काम किया जा रहा है। देखें शिमला से संजू चौधरी की ये रिपोर्ट