- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/ जवाली। पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर कोटला में निर्मित होने वाला पुल कोटला ( Kotla Bridge)बाजार के दुकानदारों व स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। करीबन 5-6 माह पहले अंग्रेजों के जमाने के निर्मित पुल की जर्जर स्थिति को मद्देनजर रखते हुए नए पुल पर वाहनों की आवाजाही तो सुचारू कर दी गई, लेकिन अभी तक पुल के दोनों तरफ की अप्रोच कच्ची है। वहीं पुल पर अभी तक कोलतार भी नहीं बिछाई गई है। ऐसे में जब भी कोई वाहन पुल से गुजरता है, तो धूल (Dust) बाजार तक पहुंच जाती है।
धूल उड़ने के कारण दुकानों के अंदर रखा सामान खराब हो रहा है। दुकानदारों सहित साथ लगते घरों के लोगों को धूल से बीमारियों का खतरा बन गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि 11 करोड़ की लागत से निर्मित इस आधे अधूरे पूल को जल्द पूरा करें। ताकि लोगों को इस धूल से राहत मिल सके। वहीं इस बारे में नेशनल हाइवे विभाग जोगिन्द्रनगर के एक्सईएन वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द ही कोटला पुल के दोनों तरफ कोलतार डलवाकर इसका कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।
- Advertisement -