- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार द्वारा कैबिनेट में शराब के दाम कम करने और होटलों और बार को रात दो बजे तक खुले रखने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को राजधानी शिमला में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (DYFI) और एचपीयू की एबीवीपी (ABVP) इकाई ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया है। डीवाईएफआई ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस फैसले का विरोध (Protest) किया और निर्णय वापिस ना लेने पर विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। डीवाईएफआई के राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा ने कहा की एक ओर जहां प्रदेश के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार शराब की कीमतें कम कर युवाओं को नशे में धकेलने में लगी है।
डीवाईएफआई ने सरकार से बेरोजगारी रजिस्टर बनाने को मांग कर रहा है जिससे बेरोजगारों की संख्या का पता चल सके। इसके अलावा डीवाईएफआई ने छात्रों के लिए लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रखने, फीसें कम करने की मांग की है। इसी तरह से विद्यार्थी परिषद ने कहा कि वह इस नई आबकारी नीति की पूरी तरह निंदा करती है। एक तरफ जहां सरकार प्रदेश को नशा मुक्त करने के कई कार्यक्रम करती नज़र आती है वहीं दूसरी ओर युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रही है। प्रदेश सरकार की नीति साफ जाहिर कर रही है कि वे इस नशाखोरी को समर्थन दे रही है। वहीं आधी रात तक बार और होटल में शराब बिकती रहेगी तो अपराधों की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी।
- Advertisement -