- Advertisement -
शिमला। शहर में अघोषित बिजली कटों से परेशानी के चलते आज डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) तथा छात्र संघ एसएफआई (SFI) ने चौड़ा मैदान में स्थित बिजली बोर्ड के दफ्तर में एसडीओ (SDO) का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने एसडीओ से शहर में लग रहे अघोषित कटों से निजात दिलाने की गुहार लगाई साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही अघोषित कट बंद नहीं हुए तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक बड़ा अंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग (Electricity Department) की होगी। बता दें कि समरहिल क्षेत्र के शिव बावड़ी, मैं विला, एमआई रूम में कुछ दिनों से अघोषित बिजली कट लग रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र में रहने वाले छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नौजवान सभा के राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि इस इलाके में बेरोजगार युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं लेकिन इस तरह के अघोषित बिजली कट से सरेआम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रदेश विश्वविद्यालय के सैंकड़ों छात्र इस इलाके में रहते हैं लेकिन रात को खाना बनाने के समय तथा सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रोजाना बिजली कट लग रहे हैं। ऐसे में छात्र अपने शोध के कार्य को करने में असमर्थ हैं, छात्र कैंपस पहुंचने में भी लेट हो रहे हैं। जिसके कारण उनका कक्षाओं में जाना संभव नहीं हो रहा है। एसएफआई के विशांत ठाकुर ने कहा कि छात्र लगातार एक सप्ताह से कक्षा में लेट पहुंच पा रहे हैं। डीवाईएफआई और एसएफआई ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा दोबारा हुआ तो जनता को लामबंद करते हुए बड़े घेराव एवं प्रदर्शन किए जाएंगे।
- Advertisement -