- Advertisement -
आज के समय में ड्रोन का इस्तेमाल छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कामों के लिए किया जाता है। सुरक्षा व्यवस्था (Security system) देखनी हो या शादी या किसी समारोह में शूट करना हो ड्रोन का काफी इस्तेमाल किया जा जाता है। कभी-कभी मानव निर्मित चीजों पर भगवान की बनाए जीव भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका में।
यहां सरकारी अधिकारियों को ड्रोन उड़ाना महंगा पड़ गया। यहां पर सरकारी काम में इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन (Drone) को वहां एक बाज पहुंच गया और उसने झपट्टा मारकर ड्रोन को आसमान से गिरा दिया। बाज के झपट्टे से ड्रोन पूरी तबाह हो गया। जिस ड्रोन को बाज ने गिरा दिया वो काफी महंगा था। बता दें कि Bald Eagle (बाज) अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी है।
खबर के मुताबिक अमेरिका (America) में ड्रोन उड़ाकर पर्यावरण की स्थिति की जानकारी ली जा रही थी और ड्रोन जमीन से 162 फीट की ऊंचाई पर आसमान में था। उसी वक्त एक बाज ने उसे कोई दूसरा पक्षी समझकर हमला शुरू कर दिया। जब तक ड्रोन पायलट कुछ समझ पाते और वहां से ड्रोन को सुरक्षित नीचे लाते उसी वक्त बाज ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया। बाज के हमले से ड्रोन सीधे धरती पर आ गिरा और पूरी तरह तबाह हो गया। उस ड्रोन की कीमत करीब 995 डॉलर यानी की करीब 70 हजार रुपये थी। बताया जा रहा है कि ड्रोन को आसमान में गए हुए सिर्फ 7 मिनट ही हुई थे और बाज के हमले के बाद महज 3.5 सेकेंड में वह क्रैश कर गया और धरती पर आ गिरा।
- Advertisement -