Home » विशेष » रोजगार मेला : मारुति सुजुकी से ट्रेनिंग लेने के दौरान कमाएं 11 हजार से ज्यादा
रोजगार मेला : मारुति सुजुकी से ट्रेनिंग लेने के दौरान कमाएं 11 हजार से ज्यादा
Update: Tuesday, October 9, 2018 @ 2:11 PM
मंडी। यहां पर 10वीं और 12वीं पास के लिए रोजगार का अच्छा मौका है। दरअसल मंडी आईटीआई में कंपनी क्रॉफ्ट ट्रेनिंग स्कीम के तहत 12 अक्तूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जहां पर बेरोजगार युवाओं को मारुति सुजुकी इंडिया में ट्रेनिंग करने के मौका मिलेगा। वहीं ट्रेनिंग के दौरान 11 हजार प्रतिमाह से ज्यादा कमाने का मौका भी दिया जा रहा है।
12 अक्टूबर को सुबह 9 बजे यहां पर लिखित परीक्षा कराई जाएगी। जिसके बाद अगले दिन लिखित परीक्षा पास करने वालों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इस परीक्षा में 18 से 21 साल तक के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके बाद जिन लोगों का चयन किया जाएगा उन्हें मारुति सुजुकी कंपनी में 2 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान ट्रेनिंग ले रहे युवाओं को 11278 रुपये मानदेय के साथ एक समय का भोजन, वर्दी और जूते की निशुल्क सुविधा मिलेगी।
बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 80 पद भरे जाने की योजाना बनाई गई है। आईटीआई मंडी में होने वाले रोजगार मेले में अपने मूल दस्तावेज शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं।