Home » News » चंद्र ग्रहण से पहले कांपी धरती, Himachal सहित उत्तर भारत में आया Earthquake
चंद्र ग्रहण से पहले कांपी धरती, Himachal सहित उत्तर भारत में आया Earthquake
Update: Thursday, February 1, 2018 @ 2:10 PM
कांगड़ा। चंद्र ग्रहण से पहले धरती डोली है। बुधवार दोपहर करीब 12: 39 मिनट पर हिमाचल सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इससे जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन झटकों के बाद लोग सहम गए और एकाएक घरों से बाहर निकल आए। गौर रहे कि आज शाम को साल का पहला चंद्र ग्रहण भी है। ऐसे में लोगों का सहम उठना लाजिमी है। हिमाचल के कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू में हल्के झटके महसूस हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक इसकी गहराई 190 किमी थी। उधर दिल्ली- एनसीआर जम्मू- कश्मीर सहित पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। इस का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में पाया गया है।