- Advertisement -
पिथौरगढ़। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ में भूकंप (Pithoragarh Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके आज शमा आए। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter scale) पर 4.0 थी। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल आए। आज शाम करीब 16:38 पर पिथौरागढ़ में भूकंप आया। भूकंप के झटके मदकोट नाचनी, मुनस्यारी क्षेत्र में महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ (Earthquake Center Pithoragarh) था। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई भी खबर नहीं है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड (Uttarakhand Earthquake) समेत पूरे उत्तर भारत में भी भूकंप आया था।
गौरतलब हो कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील इलाका है। चमोली जिला जहां हाल ही में आपदा आई थी, यह जिला भी भूकंप की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील बताया जाता है। इससे पहले दिसंबर की पहली तारीख को भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप आया था।
- Advertisement -