- Advertisement -
शिमला. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भूकंप( Earthquake) के झटके महसूस किए जा रहे हैं। चंबा, कुल्लू के बाद रविवार को राजधानी शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 10:13 मिनट आये भूकंप से लोग अपने – अपने घरों से बाहर निकल आए। जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गई जबकि गहराई 5 किलोमीटर थी। मंडी, कुल्लू, सोलन, बिलासपुर समेत कांगड़ा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को आए भूकंप के झटके लाहुल स्पीति और कुल्लू में भी महसूस किए गए थे। तीन दिन भूकंप का केंद्र चंबा व कांगड़ा क्षेत्र में रहा। रविवार को आज चौथे दिन शिमला रीजन में झटके महसूस किए गए।जाहिर है हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में पांचवी बार भूकंप आया।
- Advertisement -