- Advertisement -
नई दिल्ली। गुजरात और महराष्ट्र में रविवार को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर गुजरात में भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है जबकि महाराष्ट्र में 3.6 दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक भूकंप के कारण किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
महाराष्ट्र के पालघर में लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। गौरतलब है कि ही में हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जम्मू और कश्मीर की सीमा से सटा चंबा क्षेत्र रहा। वहीं 10 जनवरी को जम्मू कश्मीर के लेह में गुरुवार सुबह 8:22 बजे भूकंप के झटकों से पूरा इलाका कांप गया। भूकंप का केंद्र कारगिल के पूर्व में 193.1 किलोमीटर लेह से उत्तर की ओर 63 किलोमीटर दूर का इलाका बताया जा रहा था। हाल ही में वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस साल हिमाचल क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है। जिसकी तीव्रता 8.5 या इससे भी ज्यादा हो सकती है। जिससे भारी तबाही मच सकती है।
- Advertisement -