- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला में शुक्रवार अल सुबह 4 बज कर 32 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। राज्य में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी। हालांकि इस भूकंप से किसी के हताहत या नुकसान (loss) होने की कोई खबर नहीं है। घरों में सो रहे लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए तो सभी भाग कर बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों ने लोगों में डर पैदा कर दिया। कुछ देर तक लोगों ने घर के बाहर डर के साए में समय बिताया।
इस भूकंप का केंद्र बिंदू जिला मंडी में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। बता दें कि जिला मंडी (Mandi District ) को भूकंप की दृष्टि से पहले ही प्रदेश में सबसे अधिक खतरे वाले स्थान की 5 पांचवीं श्रेणी में रखा गया है। वहीं, अभी हाल ही में एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि हिमालय क्षेत्र में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है और भारी तबाही मच सकती है।
- Advertisement -