-
Advertisement
कोरोना के बीच भूकंप ने डराया हिमाचल का ये शहर, सुबह-सवेरे घर से भागे लोग
धर्मशाला। कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कांगड़ा जिला के धर्मशाला (Dharamsala) में शनिवार सुबह भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ेः Himachal: सीबीएसई पैटर्न पर प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र, निर्देश जारी
हालांकि, भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। शनिवार सुबह भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। धर्मशाला क्षेत्र अति संवेदनशील जोन (Sensitive Zone) में आता है और यहां पर अकसर भूकंप का खतरा बना रहता है। इससे पहले चंबा, लाहुल-स्पीति व बिलासपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।