-
Advertisement
ECHS Polyclinic | System | Himachal |
ऊना जिला मुख्यालय से सटे रामपुर स्थित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का सिस्टम ऐसा गड़बड़ाया है कि रोजाना डेढ़ सौ से 200 की संख्या में पहुंचने वाले मरीजों को उपचार तो छोड़िए कोई दवा तक नहीं मिल पा रही। दरअसल केवल मात्र एक कार्ड रीडर के खराब होने के चलते रोगियों को कई किलोमीटर से आकर बिना दवाई बिना उपचार घरों को लौटना पड़ रहा है। जबकि कइयों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में समय और पैसा दोनों बर्बाद करने के लिए भी विवश होना पड़ा है। गौरतलब है कि यह खास तरह का कार्ड रीडर है, जिसे सिस्टम से लगाने के बाद मरीजों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दवाओं का वितरण भी सिस्टम के अपडेट होने के साथ ही किया जाता है। दूसरी तरफ ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में उपचार के लिए पहुंच रहे लोगों का यह भी कहना है कि जब संस्थान प्रबंधन को इस कार्ड रीडर की महत्ता का पता है तो फिर इसे रिजर्व यहां पर रखा जाना चाहिए, ताकि एक के खराब होने पर दूसरा कार्ड रीडर लगाकर लोगों को पंजीकृत करते हुए उपचार दिया जा सके। उधर ईसीएचएस के प्रबंधन का यह कहना है कि बुधवार या वीरवार तक सिस्टम को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा जिसके बाद लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और उपचार आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे।