-
Advertisement
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान; नवंबर में चुनाव, 3 दिसंबर को नतीजे
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ECI (Election Commission Of India) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया है। एमपी में 7 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी और नतीजे भी उसी दिन देर शाम तक आ जाएंगे।
एमपी, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में (MP, Rajasthan, Mizoram And Telangana Will Have Single Phase Election) चुनाव होने वाले हैं। जबकि, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनाव दो चरणों में पूरे होंगे। एमपी में 230 सीटों पर चुनाव होंगे। जबकि, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होंगे।
60 लाख से ज्यादा नए मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि इन पांच राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला वोटर 7.8 करोड़ हैं। सभी राज्यों को मिलाकर कुल विधानसभा सीटों की संख्या 679 है। सीईसी का कहना है कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट (Voter List) प्रकाशित की जाएगी। बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा।
राजस्थान: पीएम मोदी के नाम के सहारे बीजेपी की नैया
राजस्थान में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव में उतरी है। 2018 में राजस्थान में कांग्रेस 99 सीटों पर जीत थी। बीजेपी के खाते में 73 सीटें आई थीं। छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। तब भूपेश बघेल को सीएम की गद्दी मिली थी। जबकि, बीजेपी 2013 में 34 सीटों से घटकर 15 सीटों पर आ गई थी। यहां कांग्रेस को 29 सीटों की बढ़त मिली थीं।
यह भी पढ़े:एमपी में इस बार कांग्रेस की लहर नहीं आंधी है: बोले डॉ. राजेश शर्मा
तेलंगाना में बीजेपी को बड़ी जीत की आस
तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है। 119 सीटों वाले तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार 88 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। तब कांग्रेस ने 19 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। खासबात है कि तब मात्र 1 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार बड़ी जीत की कोशिश में है। मुनुगोडे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी। दक्षिण भारतीय राज्यों में एंट्री की कोशिशों में लगी बीजेपी के लिए एकमात्र गढ़ कर्नाटक में हार के बाद तेलंगाना में जीत अहम हो गई है।
मिजो नेशनल फ्रंट को फिर जीत की आस
मिजोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट ने 40 में से 26 सीटें हासिल की थी। यहां कांग्रेस के खाते में 5 और बीजेपी को महज 1 सीट मिली थी। अन्य 8 सीटों पर विजयी रहे।