- Advertisement -
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दीवान हाउसिंग फाइनैंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर राणा कपूर को करीब 20 घंटे की पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया। राणा कपूर (Rana Kapoor) को रविवार सुबह करीब 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी की तरफ से इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यस बैंक प्रमोटर राणा कपूर और उनकी दो बेटियों की डमी कंपनी अर्बन वेंचर्स को घोटालेबाजों से 600 करोड़ रुपये मिले थे।
पूछताछ के दौरान येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से सहयोग नहीं कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक वे सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें टालते दिखे। अब येस बैंक की गड़बड़ियों का राज खुलवाने के लिए ईडी अदालत से राणा कपूर की कस्टडी मांगेगी। ईडी ने शनिवार देर रात 3 बजे राणा कपूर को गिरफ्तार किया था। सूत्रों का कहना है कि राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने कई शेल कंपनियों का गठन किया है ताकि कथित रूप से रिश्वत में मिली रकम को खपाया जा सके। ईडी के पास इस बात के सबूत हैं कि डीएचएफल को राणा कपूर की मदद से लोन दिया गया, जबकि डीएचएफल इसे चुकाने में नाकाम था।
- Advertisement -