- Advertisement -
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के करीबियों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली में संदेसारा ग्रुप के ठिकानों पर 5500 करोड़ के घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने यह छापेमारी की है। दिल्ली में कुल सात ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। छापेमारी कुछ ऐसे लोगों के ठिकानों पर भी की जा रही है जो काम तो अहमद पटेल के यहां करते थे लेकिन उन्हें वेतन संदेसारा ग्रुप की ओर से दिया जाता था, प्रवर्तन निदेशालय इसी की जांच कर रहा है। अहमद पटेल की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में गगन धवन नाम के शख्स को गिरफ्तार भी कर चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत यह मामला दर्ज किया है। बैंक से 5500 करोड़ रूपये का लोन दिलाने और इस पैसे को ठिकाने लगाने में अहमद पटेल की भूमिका की जांच हो रही है। अब यह छापेमारी उस वक्त हो रही है जब गुजरात में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं।
अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा सदस्य होने के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक भी सचिव हैं। निश्चित तौर पर बीजेपी के हाथ एक और चुनावी मुद्वा लग गया है, जिसे वह कांग्रेस के खिलाफ भुनाने का पूरा-पूरा प्रयास करेगी।
- Advertisement -