-
Advertisement
नेशनल हेराल्ड के ऑफिस पर ED का छापा, अलग-अलग जगह हो रही छानबीन
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस (National Herald House) में छापेमारी की है। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने अब ये एक्शन लिया है। ईडी (ED) नेशनल हेराल्ड के अलग-अलग दफ्तरों में छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें-संसद में सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी बहस, माफी की मांग
बता दें कि आज प्रवर्तन निदेशालय की टीमें नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले 21 और 26 जुलाई को सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी और इससे पहले ईडी ने कई दिनों तक राहुल गांधी (Sonia Gandhi) से भी पूछताछ की थी। अब आज ईडी द्वारा दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी के अलावा कोलकाता और कई अन्य शहरों में भी छापेमारी की जा रही है।
ईडी के अनुसार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं ने इस पूरे मामले में दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का नाम लिया था। इसके अलावा कई ट्रांजेक्शन की बात सामने आई थी, जिसकी जानकारी जुटाने के लिए दस्तावेजों को जांच करने की जरूरत की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags