- Advertisement -
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (Punjab National Bank scam) मामले में भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने उसकी 24.77 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया (Seized property) है। यह संपत्ति दुबई में स्थित हैं। इसमें उनकी अचल संपत्ति, कीमती सामान, गाड़ियां, बैंक अकाउंट आदि शामिल है। मनी लॉन्डरिंग एक्ट 2002 (PMLA) के तहत ईडी ने ऐसा किया। गौरतलब है कि 13 हजार करोड़ रुपए के इस बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चोकसी इन दिनों एंटीगुआ में रह रहा है।
भारत सरकार भगोड़े मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। बता दें कि PNB घोटाले के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। ये मामला 2018 में सामने आया था, तभी से ही विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरे हुए है। पीएनबी ने 28 जनवरी 2018 को नीरव मोदी की कंपनियों पर मामला दर्ज कराया। इन कंपनियों में नीरव मोदी, निश्चल मोदी और मेहुल चोकसी पार्टन था। वहीं मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में सरकारी सूत्रों की मानें तो भारत अभी इस इंतजार में है कि पहले एंटिगुआ की सारी कानूनी प्रक्रिया खत्म हो जाए। उसके बाद ही अपने स्तर पर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- Advertisement -