-
Advertisement
ईडी ने नालागढ़ में शराब फैक्टरी की करोड़ों की संपति की जब्त
नरेंद्र/ सोलन। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शराब कंपनी की अस्थायी रूप से 9.31 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति जब्त की है, जिसमें मेसर्ज कालाअंब डिस्टिलरी एंड ब्रेवरी प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की 5.31 करोड़ रुपए की फैक्ट्री और भवन(factory and building) के साथ एक औद्योगिक भूखंड शामिल है। इसके अलावा दोर्जी फुट्सो ख्रीमे के नाम पर अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी गांव में भी 22504 वर्ग मीटर भूमि, कारखाने और भवन जिसकी क़ीमत कऱीब 4 करोड़ रुपए है, जब्त की गई हैं।
ED has provisionally attached immovable assets of Rs.9.31 Crore which includes an industrial plot with factory and building valued at Rs. 5.31 Crore of M/s Kala Amb Distillery and Brewery Pvt. Ltd at Solan, Himachal Pradesh and a Land measuring 22504 Sq. mtr. alongwith factory…
— ED (@dir_ed) December 6, 2023
ईडी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से किए ट्वीट में बताया है कि यह कार्रवाई बिहार में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति से जुड़े मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है।