-
Advertisement
#SushantCase : रिया चक्रवर्ती के पिता को समन, ED ने बैंक लॉकर की चाबी के साथ बुलाया
मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले (#SushantCase) की जांच जारी है और रिया चक्रवर्ती (#RheaChakraborty) और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अब रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन भेजा गया है। ईडी ने अपने समन में कहा है कि साथ में बैंक लॉकर की चाबी भी लाएं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती के परिवार से ईडी और सीबीआई की टीम (CBI team) लगातार पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी ईडी की ओर से रिया, रिया के भाई और पिता से सवाल-जवाब किए गए थे। सुशांत केस में कई बार पैसों की लेनदेन, बैंक खाते से पैसे निकालने की बात सामने आई थी, ऐसे में अब ईडी की टीम रिया के पिता से इन सवालों के जवाब मांगेगी। सीबीआई की टीम भी रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर रही है। शोविक से इससे पहले भी पूछताछ हुई है, अब गुरुवार को इन सवाल-जवाब के बीच सीबीआई की टीम शोविक को DRDO गेस्ट हाउस से कहीं बाहर ले गई।
ये भी पढे़ं – सुशांत केस: ED ने रिया से की घंटों लंबी पूछताछ; बड़ा सवाल- कम आमदनी में कैसे बना ली मुंबई में प्रॉपर्टी
गौरतलब है कि सुशांत के परिवार से आरोप लगाया गया था कि रिया और उसके परिवारवालों ने सुशांत के पैसों का गलत इस्तेमाल किया, साथ ही 15 करोड़ रुपए खाते से निकालने की बात कही गई थी। यही कारण है कि जांच एजेंसियां (Investigation Agencies) इस मामले में हर उस पहलू का सच निकालने में जुटी है। पूछताछ के इस सिलसिले के बीच रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रिया ने बताया कि सुशांत के साथ 2013 से ही डिप्रेशन की दिक्कत शुरू हो गई थी, जिसके बारे में उन्हें यूरोप के टूअर पर पता लगा था। रिया ने ये भी बताया कि सुशांत और उनके भाई शोविक के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी, यही कारण रहा कि तीनों ने साथ में कंपनी भी बनाई।