- Advertisement -
लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब खाने के तेल (Edible Oil )जल्द सस्ते हो जाएंगे। इसके लिए कंपनियों ने जुलाई माह के तीसरे सप्ताह के लिए एमआरपी घटा दी है। इसके लिए कंपनियों ने जुलाई के तीसरे माह के लिए तीस रुपए (Thirty rupees)की एमआरपी की कटौती कर दी है। इसके अनुसार अब एक लीटर की शीशी और पाउच की एमआरपी में तीस रुपए की कटौती होगी। फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मंत्रालय (FPDM) के आंकड़ों के अनुसार इस महीने के तीसरे सप्ताह में खाने वाले तेल सस्ते हो जाएंगे। सरकार ने इस संबंध में इंडस्ट्री से भी सुझाव मांगा है।
इस संबंध में अडाणी विल्मर ने अपने प्रॉडक्ट के एमआरपी (MRP) में दस रुपए से लेकर तीस रुपए तक की कटौती कर दी है। वहीं जेमिनी एडिबल एंड फैट्स ने भी आठ रुपए से लेकर तीस रुपए तक अपने प्रॉडक्ट में कटौती कर दी है। इसी तरह अन्य कंपनियों ने भी कटौती करनी शुरू कर दी है। अगर ऐसा हुआ तो यह एक बहुत बड़ी राहत की खबर होगी। जिस कद्र महंगाई चरम पर है उससे आमजन बुरी तरह से त्रस्त है।
- Advertisement -