Home » हिमाचल » आठवीं व दसवीं का SOS की परीक्षा का Result घोषित
आठवीं व दसवीं का SOS की परीक्षा का Result घोषित
Update: Wednesday, May 9, 2018 @ 11:42 AM
धर्मशाला। Himachal Pradesh School Education Board ने आज मार्च 2018 में ली गई SOS के अंतर्गत आठवी व दसवीं कक्षा का परीक्षा Result घोषित कर दिया है। राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत आठवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 366 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 88 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं। इसके अलावा 244 परीक्षार्थियों का परिणाम रि अपेयर रहा है। अंतिम अवसर समाप्त होने के कारण 6 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुर्तीण घोषित हुआ है।
इस प्रकार परीक्षा परिणाम 24.04 प्रतिशत रहा। यह जानकारी स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शंकर ने दी है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षा कुल 8549 परीक्षार्थियों ने दी थी, जिसमें 2769 परीक्षार्थी उर्तीण हुए तथा 5060 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रि-अपेयर रहा है। अंतिम अवसर प्राप्त होने के कारण 70 परीक्षार्थियों अनुतीर्ण घोषित किए गए हैं।
परीक्षा परिणाम 32.39 प्रतिशत रहा। इसके अलावा जो परीक्षार्थी पुर्नमूल्यांकन पुर्ननिरिक्षण के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल आनलाइन प्रक्रिया द्वारा 23 मई से पहले 400 रूपए प्रति विषय फीस और पुर्नमूल्यांकन फीस 300 रुपए प्रति विषय की दर से पुर्ननिरीक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं।