शिक्षा बोर्डः छात्र 21 अक्टूबर तक करवाएं विवरण में शुद्धि
Update: Tuesday, October 16, 2018 @ 5:16 PM
धर्मशाला। शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2018-19 में आयोजित की जाने वाली 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षाओं के छात्रों को विवरण में शुद्धिकरण का मौका दिया है। छात्र 21 अक्टूबर तक शुद्धि कर सकते हैं।

इसके बाद शुद्धि के लिए स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों को प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि बोर्ड द्वारा सत्र 2018-19 में आयोजित की जाने वाली 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12 वीं परीक्षाओं के छात्रों के पंजीकरण बारे सारी प्रक्रिया स्कूलों द्वारा पूर्ण करने की समय अवधि 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई है। पंजीकरण डाटे में छात्रों के विवरण में शुद्धि के लिए तिथि 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रखी गई है। इस समय अवधि तक स्कूलों को अपने द्वारा डाटा में यदि किसी छात्र के नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, एवं ऐच्छिक विषयों के संबंधित कोई शुद्धि रह गई है तो वह स्कूल 21 अक्टूबर तक छात्रों के विवरण को शुद्धि कर सकते हैं। इसके पश्चात पूर्ण डाटे को अच्छे से चैक करने के बाद प्रत्येक स्कूलों प्रधानाचार्य मुख्याध्यापकों को एक प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा कि डाटे में छात्रों के विवरण को अच्छी तरह से चैक कर लिया गया है और ठीक पाया गया है। उक्त प्रमाण पत्र बोर्ड कॉपी के अंतिम पृष्ठ पर अंकित करके बोर्ड कार्यालय को भेजना अनिवार्य है।
स्कूल के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक की होगी जिम्मेदारी
अंतिम तिथि के उपरांत यदि किसी परीक्षार्थी के पंजीकृत डाटे में कोई अशुद्धि रह जाती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक की होगी। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक तथा कक्षा प्रभारी यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि विद्यालय के प्रवेश रजिस्ट्रर को अनुसार ही अंकित किए हो। इसके अतिरिक्त डाटे में किसी भी अतिरिक्त परीक्षार्थी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी का पंजीकरण करना है तो इसकी जानकारी बोर्ड कार्यालय को ईमेल के माध्यम से दें। उसके उपरांत ही नए परीक्षार्थी का पंजीकरण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।