- Advertisement -
धर्मशाला/ कुल्लू। हिमाचल में कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की परीक्षाएं (Board Examinations) अप्रैल माह में और नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च महीने में करवाई जाएंगी। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रपोजल बनाकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर को सौंप दिया है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड (Education Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रपोजल में परीक्षाएं प्रातःकालीन तथा सांय कालीन सत्र में करवाए जाने की बात कही गई है।
सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नॉन बोर्ड कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शिक्षा बोर्ड नहीं करवाएगा। बोर्ड ना तो प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां निर्धारित करेगा और ना ही पेपर उपलब्ध करवाएगा। स्कूल अपने स्तर पर ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Examination) करवाऐंगे। कोरोना महामारी के मध्यनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का संचालन करवाया जाएगा तथा परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में बढौतरी की जाएगी, ताकि परीक्षा केंद्रों में भी भीड़ ना हो। वहीं, गुरुवार को शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने पुस्तक वितरण, सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र कुल्लू का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने पुस्तक वितरणए सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र के सारे रिकार्ड की जांच एवं निरीक्षण किया।
- Advertisement -