- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के कुछ विषयों के प्रश्न पत्र (question papers) अपने स्तर पर तैयार करवाने होंगे। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड (Education Board ) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के उर्दू-पंजाबी सहित करीब 31 विषयों के प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं करवाएगा। इन विषयों के प्रश्नपत्रों को संबंधित विद्यालयों के संचालकों को अपने स्तर पर तैयार करवा कर परीक्षा का संचालन करना होगा। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित स्कूलों की ओर से एनएसक्यूएफ विषयों को छोड़कर आंतरिक रूप से लिखित परीक्षा से पूर्व संचालित करवानी होंगी।
आठवीं कक्षा : गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय शामिल हैं।
नौवीं कक्षा: स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर सांइस, अर्थशास्त्र, प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर और अपीयर्स मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग शामिल हैं।
11वीं कक्षा: सोशियोलॉजी, फिलोस्पी, पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, फानेंशियल लिटरेसी, मनोविज्ञान, डांस, फाइन आर्ट्स, गृह विज्ञान, योगा, फ्रेंच, उर्दू और म्यूजिक आदि शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में ही ली जाएंगी। पहले इन परीक्षाओं को ऑनलाइन (Online) लिए जाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब फरवरी माह से पूरे प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं (Board Class) के लिए स्कूल नियमित तौर पर खुलने से प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में ही करवाने का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि दसवीं, बारहवीं की बोर्ड कक्षाओं के अलावा पांचवीं, आठवीं, नौवीं और जमा एक कक्षा को भी खोला जाए। बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं मई में प्रस्तावित हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट (Datesheet) भी जारी कर दी है। वहीं पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रश्नपत्र तैयार करेगाए जबकि उत्तर पुस्तिकाएं स्कूलों में जांची जाएंगी।
- Advertisement -