- Advertisement -
धर्मशाला। शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल, एलटी, आर्ट्स व मेडिकल टैट (TET) परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी 7 जुलाई तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद कोई आपत्ति पर विचार नहीं होगा।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टैट (TET) जेबीटी व शास्त्री की परीक्षा 16 जून, नॉन मेडिकल व एलटी (LT) की 17 जून और आर्ट्स व मेडिकल की परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी। इन प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अध्यापक पात्रता से परीक्षाओं से संबंधित अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) Series A, B, C, D बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दी गई है।
उपरोक्त टैट परीक्षाओं के संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति प्रमाणित तथ्यों सहित 7 जुलाई तक अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को फैक्स नंबर 01892-225419 और 222817 या ईमेल आईडी [email protected] पर मेल द्वारा भेज सकते हैं।
अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 7 जुलाई के उपरांत उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -