- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों और शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी है। दरअसल प्रदेश में दो महीनों में 1900 शिक्षकों के पद भरे जा सकते हैं, जिससे बेरोजगारों को रोजगार और बच्चों को नए टीचर्स मिल सकेंगे।
ताजा अपडेट के मुताबिक शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। दो महीनों के अंदर विभिन्न श्रेणियों के 1900 शिक्षकों की भर्ती होगी। गौरतलब है कि हिमाचल हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में रिक्त पडे़ शिक्षकों के सभी पद भरने के आदेश दिए हैं। ऐसे में शिक्षकों के खाली पड़े 1901 पदों में से 1171 टीजीटी पद भरने का मामला कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है। वहीं एक्स सर्विस मैन सेल, स्पोर्ट्स सेल और दिव्यांग सेल को 234 पदों को भी भरने के लिए कहा गया है। जिसके लिए कुछ ही दिनों में नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 671 जेबीटी, 835 टीजीटी, 375 शास्त्री और 396 पद भाषा अध्यापकों के भरने की केबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इनकी चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
- Advertisement -