-
Advertisement
हिमाचल : 6 हजार शिक्षकों की भर्तियां कोर्ट में लटकी, शिक्षा विभाग ने तैयार किया जवाब
शिमला। हिमाचल के दुर्गम इलाकों में 30 फीसदी अध्यापक (Teacher) कम हैं। करीब 6 हजार भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में लटकी है। जिससे छात्रों को नुकसान हो रहा है। यह बात रविवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 12 हज़ार विभिन्न श्रेणियों के अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं। जिन्हें सरकार जल्द भरेगी। उन्होंने कहा कि 6 हजार भर्तियां कोर्ट में लटकी है। शिक्षा विभाग (Education Department) ने कोर्ट में लटकी भर्तियों को शीघ्र बहाल करने के लिए जवाब तैयार कर लिया है, जिसे आगामी कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
यह भी पढ़े:रोहित ठाकुर बोले: शिक्षा विभाग में 12 हजार रिक्त पदों को जल्द भरेगी सरकार
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला में कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाना सरकार की प्राथमिकता है। रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में जेबीटी, टीजीटी, एलटी सहित विभिन्न श्रेणियों के हजारों पद प्रदेश में खाली चल रहे हैं। इन पदों को सरकार शीघ्र भरेगी। प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, मंडी सहित अन्य जिलों के दुर्गम इलाकों में 30 फ़ीसदी अध्यापक कम है। इन इलाकों में अध्यापकों की एक निश्चित समय अवधि के लिए नियुक्ति कैसे की जाए, इसको लेकर भी सरकार स्थाई नीति बनाने पर काम कर रही है। एक पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी (Transparent Transfer Policy) पर भी विभाग काम कर रहा है, ताकि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।