-
Advertisement
हिमाचल में छठा वेतन आयोग: स्कूल प्रवक्ताओं की बढ़ी मुशिकलें, शिक्षा विभाग करेगा रिकवरी
शिमला। हिमाचल में छठा वेतन आयोग लागू हो गया है। इस वेतन आयोग के लागू होते ही सरकारी स्कूलों में तैनात स्कूल प्रवक्ताओं (School Spokespersons) की मुशिकलें भ बढ़ गई हैं। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में तैनात स्कूल प्रवक्ताओं से रिकवरी करने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने पुरानी गलती को सुधारते हुए इसके लिए रिकवरी निर्देश जारी कर दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक (Director of Higher Education) की ओर से सभी उप निदेशकों को इस बारे में निर्देश कर दिए गए हैं। जिन स्कूल प्रवक्ताओं को 1 दिसंबर 2012 से पहले आठ साल की सर्विस पूरी करने पर नियमित किया गया है। उनकी नए पे स्केल (New Pay Scale) में पे फिक्सेशन करते समय दी गई इंक्रीमेंट की रिकवरी होगी। सरकारी स्कूलों में कुछ ऐसे प्रवक्ता हैं जिन्हें गलत तरीके से इंक्रीमेंट दी गई थी। यह रिकवरी नए वेतनमान के हिसाब से होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कर्मियों को नये पे स्केल का नहीं कोई फायदा, नहीं मिला 15% हाइक का विकल्प
वहीं, हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों पर वेतन निर्धारण को लेकर हिमाचल में उठे विवाद पर इसे सरकार की असफलता करार दिया है। उनका कहना है कि अफसरशाही और सरकार दोनों का रवैया कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक नहीं है। अब कर्मचारियों को वेतन निर्धारण के मामले में भी सरकार ने उलझा दिया है। संशोधित वेतनमानों को लेकर इस प्रकार की असमंजस की स्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकार 1 जनवरीए 2016 को वेतन का निर्धारण किया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group