- Advertisement -
लोकिन्दर बेक्टा, शिमला। सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार का विभागों में अफसरों का फेरबदल जारी है। कल मुख्य सचिव को बदलने के बाद आज सरकार ने शिमला नगर निगम के आयुक्त और उच्चतर शिक्षा निदेशक को बदला है। इसके अलावा कुछ और अफसर भी इधर-उधर किए हैं। आज छुट्टी के दिन सरकार ने देररात ये तबादले किए। सरकार ने उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ. बीएल विंटा को निदेशक पद से हटा दिया गया है। उनकी तैनाती अब शिक्षा विभाग के सलाहकार के रूप में की गई है। उधर, डॉ. अमर देव अब नए उच्चतर शिक्षा निदेशक होंगे। वे अब तक शिक्षा विभाग में सलाहकार थे। इस संबंध में सरकार ने आज आदेश जारी कर दिए।
उधर, सरकार ने आज शिमला नगर निगम के आयुक्त जीसी नेगी को बदल दिया। सरकार ने नेगी को अतिरिक्त सचिव (शिक्षा) लगाया है। जबकि निदेशक (विजिलेंस-कम-विशेष सचिव गृह) रोहित जमवाल को नगर निगम शिमला का नया आयुक्त लगाया गया है। सरकार ने निदेशक पर्यावरण, विज्ञान व तकनीकी और स्टेट काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलाजी की सदस्य सचिव अर्चना शर्मा को उनके मूल विभाग वन विभाग में वापस भेज दिया गया है। उनकी नई तैनाती के आदेश बाद में होंगे।
सरकार ने विशेष सचिव (उद्योग व वन) डीसी राणा को निदेशक पर्यावरण, विज्ञान व तकनीकी और स्टेट काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी की सदस्य सचिव लगाया है। उनके पास विशेष सचिव (सीएम) और विशेष सचिव (पर्यावरण, साइंस एंड टेक्नोलाजी) का भी अतिरिक्ति कार्यभार रहेगा। इस पद से वे हंसराज राणा और डीडी शर्मा को रिलीव करेंगे। सरकार ने सोलन के एडीएम संदीप नेगी को भी बदल दिया है। अब उन्हें महिला आयोग में सदस्य सचिव तैनात किया गया है। वे इस पद से रीमा कश्यप को अतिरिक्ति जिम्मेदारी से मुक्त करेंगे। वहीं, एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक विवेक चंदेल को सोलन का नया एडीएम लगाया गया है। वे डीआरडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी होंगे। इस संबंध में सरकार ने आज आदेश जारी कर दिए।
- Advertisement -