-
Advertisement
Himachal में स्कूल खोलें या नहीं, शिक्षा निदेशक आज जानेंगे अभिभावकों और प्रिंसिपलों की राय
शिमला। अनलॉक 1.0 में हिमाचल में काफी चीजें शुरू हो गई हैं और काफी कुछ शुरू करने के लिए सरकार कोशिश में जुटी है। इनमें से जरूरी चीज हैं स्कूल (School) खोलना। स्कूल खोलने को लेकर आज अभिभावकों, प्रिंसिपलों और जिला उपनिदेशकों की राय जानी जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of higher education) की ओर से इस बाबत गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक हर जिला के साथ पंद्रह-पंद्रह का वेबनियार किया जाएगा। इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा सभी से चर्चा करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
शिक्षा मंत्री के साथ भी करवाया जाएगा संवाद
अभी तक फ़िलहाल प्रदेश में अभी 15 जून तक स्कूलों में छुट्टियां (School holidays) घोषित की गई हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने जुलाई में स्कूलों को खोलने की घोषणा की है। मार्च से बंद चल रहे स्कूलों को खोलने के लिए सरकार ने कई विकल्प तैयार किए हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्कूलों को खोलने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने पर ही यह फैसला लिया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों, जिला उपनिदेशकों और अभिभावकों से साथ आज चर्चा करने जा रहा है। इसके बाद निजी स्कूलों के साथ भी बैठक कर उनकी राय भी जानी जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि अभी प्रारंभिक चरण में वह स्वयं अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री के साथ भी संवाद करवाया जाएगा। उसी के बाद स्कूलों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।