- Advertisement -
हमीरपुर। छात्र हितों की अनदेखी करने पर एनएसयूआई ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार को चेताया है। हमीरपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय हेटा ने चेताते हुए कहा कि अगर जल्द छात्रों के एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त किया नहीं गया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय हेटा ने कहा कि प्रदेश के 15 हजार छात्र एजुकेशन लोन के बोझ तले दबे हुए हैं और ऐसी स्थिति न बन जाए कि लोन न चुकाने की स्थिति में गलत कदम उठा लें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेशभर में छात्रों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनकी सहमति लोन माफी के लिए ली है।
विनय हेटा ने कहा कि छात्रों की मांग को लेकर सीएम वीरभद्र सिंह से लेकर परिवहन मंत्री जीएस बाली को भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि एजुकेशन लोन पर ब्याज फ्री करने की मांग की है जिसे सरकार ने नहीं माना है। इस अवसर पर एनएसयूआई के पदाधिकारी संजीव कुमार और सुनील सोनी भी मौजूद रहे।
- Advertisement -