- Advertisement -
नाहन। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज नाहन का दौरा करके कॉलेज के विभिन्न अनुभागों को निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान को विकसित करने के लिए एक करोड़ की घोषणा की।इसके अतिरिक्त उन्होंने राजकीय महिमा पुस्तकालय नाहन के लिए तीस लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की जिसमें से 16 लाख की राशि पुस्तकालय भवन की मरम्मत और 14 लाख की राशि अध्ययन कक्ष के निर्माण के लिए शामिल है । मंत्री के दौरे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत 11 माह के दौरान 645 पद सहायक प्राध्यापकों के भरे गए और यह प्रक्रिया जारी है ताकि प्रदेश के सभी कॉलेज में पर्याप्त शिक्षण स्टाफ उपलब्ध हो सके । इसके अतिरिक्त सीधी भर्ती के माध्यम से प्रधानचार्य के 25 प्रतिशत पद भरने के लिए प्रदेश मंत्रिमण्डल द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । उन्होंने कहा कि कांगड़ा में केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास आगामी 27 दिसंबर को कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन डिग्री कॉलेज प्रदेश के प्राचीन महाविद्यालय में से एक है जहां से अनेक विद्यार्थियों ने शिक्षा ग्रहण करके प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है । उन्होने जानकारी दी कि डिग्री कॉलेज में डेढ करोड़ की लागत से चार दिवारी और कैंटीन का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
- Advertisement -